जहानाबाद- युवक को गोली मार कर फरार हुआ बदमाश, हायर सेंटर रेफर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद।

जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के अकला बीघा गांव के समीप अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया और मौके से फरार हो गया। आनन फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल युवक की पहचान नागेंद्र चंद्रवंशी के रूप में की गई है। घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार को वह अपने भाभी के साथ मोदनगंज स्थित बैंक गया था। जहां से वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते मे घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने बाइक रुकवाया। जिसका विरोध करने पर पहले लाठी डंडे से हमला कर दिया और बाद में गोली चला दी। गोली सर को छूते हुए पार कर गयी। इस दौरान सभी अपराधी मौके से भाग निकले। घटना के बाद घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। परिजनों का कहना है कि हमलावर कोई और नही बल्कि मेरा पड़ोसी है। जो शराब का कारोबारी है। कुछ दिनों पूर्व उसके घर पुलिस ने छापेमारी की थी। जिसके बाद से वह हमलोगों के परिवार के पीछे पड़ा था। उसे लगता है कि मेरा ही परिवार पुलिस को सूचना दिया था जिसके वजह से उसके घर मे छापेमारी हुई थी। उन्होंने बताया कि इसे लेकर पंचायती भी किया गया था। वावजूद इसके आज घटना को अंजाम दिया। इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Byte – महिमा सिंह,घायल युवक के भाभी

Leave a Comment

और पढ़ें