रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
आरा/पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर आरा जंक्शन और जमीरा हाल्ट के बीच बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब दोनों पैदल रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं.तभी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
मृतक माँ बेटी की उदवंतनगर मिल्की गाँव की थी निवासी
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी मनोज कुमार की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और उनकी 28 वर्षीय बेटी रिंकी कुमारी के रूप में हुई है.मृतका सुनीता देवी के भतीजे सरोज कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम सुनीता देवी और रिंकी कुमारी बाजार करने के लिए निकली थीं. जब वे बहिरो लख के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं.इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटनास्थल पर देखने एवम पहचान के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए.जिसके बाद हमलोग भी घटनास्थल पर पहुँचे. वही सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतिका के घर में कोहराम मचा हुआ है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के कारण घटी घटना
स्थानीय लोगों के अनुसार, रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं.