नालंदा पुलिस ने पटना से नालंदा पहुँचे दो साइबर ठगों को दबोचा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मिथुन कुमार!

जिले में साइबर ठगी के मामलों पर शिकंजा कसने के लिए नालंदा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में लहेरी थाना पुलिस ने देवीसराय चौक से दो संदिग्ध साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नूरसराय थाना क्षेत्र के निवासी हैं और ठगी के इरादे से पटना से नालंदा पहुंचे थे।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को देखकर दोनों युवक भागने लगे, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उनका पीछा कर मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 32 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक, एक चेक बुक, 7 मोबाइल फोन, 4,500 रुपये नकद और गांजा बरामद किया गया। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने साइबर ठगी में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और इनके नेटवर्क की गहनता से जांच की जा रही है।नालंदा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में ठगी जैसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बाइट।नूरुल हक डीएसपी

मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें