पंकज कुमार जहानाबाद।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में जहानाबाद के उज्जवल को कांस्य पदक – बिहार के लिए भारोतोलन में एकमात्र पदक
जहानाबाद जिला के लिए गर्व का क्षण – खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी उज्जवल कुमार ने भारोतोलन (वेटलिफ्टिंग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है। यह पदक बिहार राज्य के लिए इस स्पर्धा में भारोतोलन श्रेणी में एकमात्र पदक है। उज्जवल कुमार के द्वारा 102 कि0ग्रा0 से अधिक भार वर्ग में 241कि0ग्रा0 भार उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि उज्जवल कुमार खेलो इंडिया स्माल सेंटर, जहानाबाद के प्रशिक्षु हैं, जिसका संचालन खेल भवन, जहानाबाद में किया जा रहा है। समर्पित प्रशिक्षण, निरंतर मेहनत और जिले में खेल अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण की बदौलत यह सफलता हासिल हुई है। इस गौरवशाली उपलब्धि में खेलो इंडिया स्माल सेंटर के कोच श्री मनीष कुमार के प्रयास शामिल है।
जिला प्रशासन, जहानाबाद द्वारा उज्जवल की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी गई है। जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने कहा कि यह पदक जिले के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकती हैं।
खेल पदाधिकारी ,श्रीमती पूनम कुमारी ने बताया कि उज्जवल की यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जिले की खेल नीति, निरंतर अभ्यास सत्रों और प्रशिक्षकों के समर्पण का प्रतिफल है। आगामी समय में और भी खिलाड़ियों को इस मंच पर लाने के लिए प्रशिक्षण को और सशक्त किया जाएगा।
खेलो इंडिया स्माल सेंटर, जहानाबाद जैसे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का प्रयास जारी रहेगा।