रिपोर्ट रवि शंकर अमित/गोबिन्द कुमार
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप निर्वाचन 2025 की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 मई को कर दिया है। इस चुनाव में कुल 33,58,767 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 17,58,892 पुरुष, 15,99,785 महिला और 89 अन्य मतदाता शामिल हैं।
आयोग को विभिन्न जिलों से कुल 2,635 पदों के लिए प्रतिवेदन मिला है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 840 पद, मुखिया के 63 पद, पंचायत समिति सदस्य के 72 पद और जिला परिषद सदस्य के 8 पद शामिल हैं। साथ ही ग्राम कचहरी पंच के 1,569 पद और सरपंच के 83 पद भी इसमें सम्मिलित हैं।
29 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 23,240 दावा आपत्तियां प्राप्त हुईं। इनमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 22,106, प्रविष्टियों में सुधार के लिए 4 और नाम हटाने के लिए 1,130 आपत्तियां थीं।
मतदाता अपना नाम आयोग की वेबसाइट पर ‘सर्च इलेक्टोरल रोल’ में जाकर विवरण या ईपीक नंबर से खोज सकते हैं। चुनाव संबंधी जानकारी के लिए वेबसाइट www.sec.bihar.gov.in या टोल फ्री नंबर 18003457233 पर संपर्क कर सकते हैं।