विवाहिता के परिजनों को हत्या की आशंका, जिला प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार, आरोप पैसों के लिए करता था प्रताड़ित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अभिषेक कुमार

गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल नगर निवासी अख्तरी खातून ने अपनी बड़ी बेटी आरजू तमन्ना की हत्या उसके पति जावेद और परिजनों द्वारा किए जाने की शक जाहिर की है। पीड़ित अख्तरी खातून ने बताया की बेटी आरजू तमन्ना की शादी 24 5 2015 को गया जिले के चंदौती थाना के केशुरू धर्मपुर निवासी मुस्तकीम अंसारी के बेटे जावेद आलम के साथ हुई थी। शादी के बाद 2 साल गांव में उसे ठीक से रखा उसके बाद राजस्थान के जयपुर जहां वह काम करता था बेटी आरजू तमन्ना को अपने साथ ले गया। उसने बताया कि दामाद जावेद आलम उसके भाई मोहम्मद साबिर आलम,
मोहम्मद साजिद आलम, मोहम्मद वकील, जावेद की बहन और उसके माता-पिता द्वारा दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से दबाव बनाकर प्रताड़ित कर पैसे की मांग करने लगा और धमकी देता था की आरजू तमन्ना को मार कर जयपुर में ही फेंक देंगे और जावेद की दूसरी शादी कर देंगे।लाचार होकर फोन पर से भी पैसे भेजे गए।मर्माहत अख्तरी खातून ने बताया 27.4.2025 को दूसरे लोगों से पता चला कि मेरी बेटी आरजू की हत्या बेटी के ससुराल वालों ने मिलकर कर दिया है और लाश को लेकर जयपुर से अपने गांव के केशरू धर्मपुर थाना चंदौती, जिला गया ला रहा है। पीड़ित अख्तरी खातून ने लेवरेज आंखों की आंसू पोछते हुए हुई नम आंखों से बताया कि मुझे शक है कि मेरी बेटी आरजू की हत्या जयपुर में करके लाश को गया गांव में चुपके से दफन करने के लिए ला रहा है। दिनांक 29.4. 2025 को मेरे आवेदन पर चंदौती थाना के द्वारा लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया के लिए भेजा गया। उसने बताई पुलिस को देखकर बेटी के पति एवं उसके परिजन भाग गए और मिट्टी मंजिल में भी शामिल नहीं हुआ। अख्तरी खातून ने बताया की बेटी आरजू की एक बेटी और दो लड़का है जिसे उसके पति जावेद अपने साथ रखे हुए हैं। उसे डर है कि कहीं उसके बच्चों को भी बेटी के पति जावेद और उसके परिजन मार ना दे।उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से हत्या की जांच कर न्याय दिलाने और तीनों बच्चों को उसे सौंपने की मांग की गुहार लगाई है। मामले में सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम कराई गई है रिपोर्ट आने पर जयपुर पुलिस को प्राथमिकी करने की आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जाएगा।
बाइट अख्तरी खातून पीड़िता
बाइट रामानंद कौशल सिटी एसपी

Leave a Comment

और पढ़ें