रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल द्वारा नेपाल निर्मित शराब के साथ बाइक सबार तस्कर दबोचा गया
ऐंकर– दिनांक 02 मई, 2025 को रात्रि 8:23 बजे के आसपास 48 वीं वाहिनी की सीमा चौकी गंगौर के द्वारा गश्ती ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया गया। यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 289/24 से लगभग 800 मीटर की दूरी पर भारतीय क्षेत्र में की गई ।
गश्ती दल ने नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाई जा रही नेपाल निर्मित शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तस्कर द्वारा नेपाल से भारत खपाने के उद्देश्य से दिलवाले सौफी देशी शराब 300 एम एल – 120 बोतल, किंगफिसर बियर 500 एम एल – 24 केन,
टुबर्ग बियर 500 एम एल– 24 केन लाया जा रहा था। जिसे जब्त कर तस्कर विजय यादव, 40 वर्ष, पिता राम यादव, ग्राम + पोस्ट – गंगौर, जिला – मधुबनी को बाइक के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया।
जब्त की गई शराब एवं बाइक के साथ अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु हरलाखी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा है कि, सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था एवं राष्ट्र सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्यपालन हेतु सदैव तत्पर है। इस प्रकार की कार्रवाई से तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में बल को सफलता मिल रही है।