रिपोर्टर–राजीव-रंजन।
मधेपुरा मे तेज रफ़्तार से जा रही शिक्षा विभाग के स्कार्पियो ने फ़िल्मी स्टाइल मे ई रिक्सा को मारी टक्कर बाल बाल बचे लोग, घटना मे बच्चे सहित 7 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस सभी आरोपी गाडी छोड़ हुआ फरार.
मधेपुरा में तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने मारी ई रिक्सा मे टक्कर ई रिक्शा पर सवार बच्चे सहित 7 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों का मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे चल रहा इलाज। दरअसल सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के एनएच-106 मुख्य सड़क पर झिटकिया पोखर के समीप हुई बड़ा हादसा। बताया जा रहा है कि सिंहेश्वर की ओर से मधेपुरा जा रही थी तेज रफ़्तार शिक्षा विभाग की स्कार्पियो गाडी अनियंत्रित हो गयी और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर मारते हुए निचे खायी मे जा पहुंची। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो महिला एक पुरुष और चार बच्चे शामिल हैं। बहरहाल सभी घायलों का जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्कॉर्पियो पर बिहार सरकार डीपीओ (सर्व शिक्षा अभियान) लिखा हुआ है। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अभिषेक कुमार हैं। उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई है उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है। इस घटना में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग घटना स्थल से फरार हो गए हैं । वहीं दुर्घटना स्थल पर हीं भवन निर्माण का काम कर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि ई-रिक्शा मधेपुरा से सिंहेश्वर की तरफ जा रही थी। वहीं स्कॉर्पियो सिंहेश्वर से मधेपुरा की ओर काफी तेज रफ़्तार से आ रही थी। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद मेरे सामने में 7- 8 फीट ऊपर उठ कर खेत में गिर गई। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो में एक महिला और तीन पुरुष शामिल थे। सभी घटना के बाद फरार हो गए। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें ई-रिक्शा अपने साइड से जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो अचानक ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए नाला को पार करते हुए खेत में जा गिड़ी। घायलों में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के मुगलिया पुंरदहा वार्ड संख्या 15 के 26 वर्षीय निवासी संत कुमार उसकी 22 वर्षीय पत्नी चुनचुन देवी और 6 वर्षीय बच्चे अनु व 5 वर्षीय आदित्य तथा यामाहा निवासी 25 वर्षीय रीना देवी 6 वर्षीय आदित्य कुमार 2 वर्षीय रियांश कुमार शामिल थे। घटना के बाद सिंहेश्वर थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को जप्त कर अपने साथ ले गई। वहीं स्कॉर्पियो खेत में लगी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो ड्राइवर की गलती के कारण ये बड़ी हादसा हुई है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के डीपीओ अभिषेक कुमार सहित एक महिला व दो अन्य पुरुष भी गाडी पर सवार थे। फिलहाल इस मामले को लेकर जिले के आलाधिकारी कैमरे पर कुछ बोलना तो दूर अपना फोन तक रिसीव करना मुनासिब नहीं समझ पा रहे हैं। बाइट : सदरुल साह, प्रत्यक्षदर्शी मजदूर।




