रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी – मिथिला वाहिनी द्वारा गुलाबीमय मिथिला अभियान के तहत चलाया जाने वाले कार्यक्रम जूड़ शीतल मिथिला नववर्ष से प्रारंभ होकर सीता नवमी तक चलाया जाता है। उसी क्रम में लोगों को जागरूक करने और मां सीता के प्राकट्योत्सव/ जन्मोत्सव सीता नवमी जो कि 6 मई को है हर घर, गांव, टोला,नगर सभी जगह मनाया जाए इस हेतु मिथिला वाहिनी के मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने प्रशासनिक जिला मधुबनी और मिथिला वाहिनी के संगठनात्मक जिला झंझारपुर के झंझारपुर,घोघरडीहा,फुलपरास , खुटौना, लौकहा के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। साथ ही लोगों से सीता नवमी जो कि 6 मई को है मनाने का आग्रह किया। मिहिर झा महादेव ने लोगों को गुलाबी ध्वज देकर अपने अपने घरों पर गुलाबी ध्वजा लगाने और सीता नवमी के दिन मां सीता की पूजा अराधना और सायंकाल दीपोत्सव कार्यक्रम करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मिथिला वाहिनी मिथिला, मैथिली और मैथिल के चहुंमुखी विकास के साथ ही मिथिला के धरोहर और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कृत संकल्पित है। साथ ही मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता सहयोगी सदस्य सभी इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं ।
इस अभियान का उद्देश्य मिथिला की संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देना है, जिसमें गुलाबी रंग का विशेष महत्व है। गुलाबीमय मिथिला अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर गुलाबी ध्वज लगाने और सीता नवमी के अवसर पर विशेष आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
मिथिला वाहिनी के इस अभियान का उद्देश्य मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित करना है, साथ ही लोगों को अपनी संस्कृति और परंपरा के प्रति जागरूक करना है। इस क्रम में उनके साथ अवकाश प्राप्त शिक्षक अमरनाथ झा, विद्यानंद ठाकुर,शिवम गुप्ता, संतोष ठाकुर,डा देवेन्द्र प्रसाद,आयुष प्रत्युष,प्रो योगेन्द्र नाथ झा, चंद्रभूषण प्रसाद संतोष,प्रशांत झा,मोनु झा,सहित अन्य कार्यकर्ता सहयोगी एवं स्थानीय लोग भी मौजूद थे।