पहले क़ानून बनाकर लोगों को जेल भेजा अब बदलने की बात कर रहे तेजस्वी- सम्राट चौधरी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट


पटना में पथ निर्माण विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। कार्यक्रम के दौरान कौटिल्य नगर कॉलोनी रोड और नेहरू पथ सहित कई सड़कों का शिलान्यास और बिहार वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी बाईपास रोड का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे।

उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बेली रोड से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़कों का शिलान्यास किया गया है और एयरपोर्ट क्षेत्र को नई सुविधाएं देने के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है।

वहीं तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने की बात कही थी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग पहले कानून बनाकर लोगों को जेल भेजते हैं, वही अब कानून को बदलने की बातें कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब शराबबंदी कानून बन रहा था, तब तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने इसका विरोध क्यों नहीं किया। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू परिवार ने कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भिजवाने का काम किया।

Leave a Comment

और पढ़ें