पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिला अंतर्गत मोबाइल फोन की गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिले की पुलिस द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों से दर्ज गुमशुदगी की घटनाओं पर तकनीकी अनुसंधान कर बरामद किए गए कुल 39 मोबाइल फोन उनके असली धारकों को वापस किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि अब तक ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत जहानाबाद पुलिस ने कुल 243 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए हैं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 44 लाख रुपये है।
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन मुस्कान’ आम जनता के चेहरे पर खुशी लौटाने की एक महत्वपूर्ण पहल है और इस दिशा में भविष्य में भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और भरोसा भी बढ़ा है।
मोबाइल फोन वापस पाकर उपस्थित लोगों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने जहानाबाद पुलिस की इस सराहनीय पहल के लिए आभार जताया और इसे एक सकारात्मक पहल करार दिया।
जहानाबाद पुलिस का ‘ऑपरेशन मुस्कान’ न सिर्फ खोई हुई संपत्ति को वापस दिलाने का माध्यम बन रहा है, बल्कि जनता और पुलिस के बीच की दूरी को भी कम कर रहा है।




