रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के एक खेत में खून के लथपथ युवक का शव मिला है. जिसके बाद इलाकें में सनसनी फ़ैल गई. बताया गया की आरोपियों ने घटना को एक खाली बीच खेत में अंजाम दिया. युवक का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गायघाट थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है. शव की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के राजदीप उर्फ मुन्ना(20- 21) के रूप में हुई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथम दृष्टि में दोस्त ने घर से बुलाकर ले गया था और फिर हत्या कर खेत में शव फेंक कर फरार हो गया, लेकिन पुलिस हर एंगल से जाँच में जुटी है!




