एमएलसी विनोद कुमार जायसवाल ने किया नव निर्मित भवन का लोकार्पण!

SHARE:

रिपोर्ट- प्रमोद-सीवान!

सीवान- महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज तथा स्वामी कर्म देव जमुना राम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 30 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण विधान पार्षद विनोद कुमार जयसवाल ने फीता काट कर किया। उदघाटन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधान पार्षद विनोद कुमार जायसवाल ने कहा कि इन दोनों विद्यालय के निरीक्षण के दौरान यह एहसास हुआ कि इन विद्यालयों में भवन की कमी है। छात्र छात्राओं को पठन पाठन में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मैंने अपने विधान पार्षद मद से भवन का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि उमाशंकर प्रसाद युगपुरुष है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम किया।उनकी कमी बराबर खलती है। विधान परिषद जायसवाल ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का निर्माण होता है इसलिए शिक्षा का जितना भी प्रचार प्रसार हो उतना ही समाज मजबूत होगा। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के दानदाता सदस्य एव स्व उमाशंकर प्रसाद के पौत्र ई.प्रमोद रंजन ने किया। रंजन ने विद्यालय में हॉल के निर्माण कराने के लिये विनोद जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह मेरा यही सपना है कि मेरे स्वर्गीय दादा द्वारा स्थापित विद्यालय में जितना विकास हो सके ताकि विद्यालय का स्थान जिले में पहले हो। रंजन ने विधान पार्षद से विद्यालय में शौचालय निर्माण की मांग की जिसे विधान परिषद ने अपनी स्वीकृति देते हुए कहा कि इसे कर देंगे । कार्यक्रम में उपस्थित विधान पार्षद बिनोद जायसवाल के पुत्र विशाल जयसवाल ने कहा कि महाराजगंज क्षेत्र की जनता का प्रेम और स्नेह मुझे और मेरे पिता को पूर्व से ही मिलता आ रहा है।
बाइट बिनोद जायसवाल विधान पार्षद
इ०प्रमोद रंजन दाता सदस्य

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें