बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं UNDP के बीच समझौते के अन्तर्गत परियोजना शुभारंभ बैठक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष चौहान!

सुपौल:- कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल की अघ्यक्षता में जिला सुपौल में बाढ़ जोखिम समन परियोना का शुभारंभ बैठक लहटन चौधरी सभागार भवन, समाहरणालय, सुपौल में किया गया। उक्त परियोजना बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं UNDP INDIA के बीच आपदा जोखिम प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों को सुदृढ़ करने हेतु किये गये समझौते के अन्तर्गत एक महत्वपूर्ण गतिविधि है।
बैठक के दौरान कुछ जिलाधिकारी महोदय ने कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं को इस परियोजना के अन्तर्गत सम्मिलित करने का निदेश दिया। महोदय ने कहा किः-

  1. वर्ष 2023 एवं 2024 में आयी बाढ़ को भी इस अध्ययन में सम्मिलित किया जाना चाहिए।
  2. कोशी नदी में उसके सहायक नदियों के द्वारा अत्यधिक जल एकतृत किया जाता है। उसका भी अध्ययन किया जाना चाहिए।
  3. कोशी नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध के बीच स्थित 25 पंचायतों को इस अध्ययन में मुख्य रूप से सम्मिलित करने का निदेश दिया।
  4. इस अध्ययन में जल संसाधन विभाग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
    उक्त बैठक में श्री कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल, श्री राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, सुपौल, श्री गयानन्द यादव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सुपौल, श्रीमती आर्याराज, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, सुपौल, UNDP बिहार परियोजना पदाधिकारी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग, सुपौल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुपौल, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सुपौल, कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण पदाधिकारी, सुपौल, Alluvium पदाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सुपौल इत्यादि सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें