रिपोर्ट- अमित कुमार!
“दलित महापंचायत – पटना”
पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आज ‘दलित महापंचायत’ का आयोजन किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा —
“गरीब को गरीब बनाकर रखना कांग्रेस की फितरत रही है। कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया, जिसे देश कभी नहीं भूलेगा।”
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी शिरकत की।
उन्होंने कहा —
“आरक्षण का सबसे ज्यादा विरोध कांग्रेस ने किया है, जबकि एनडीए सरकार दलितों के उत्थान के लिए समर्पित है।”
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि —
“कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा फर्क रहा है।”
कार्यक्रम में दलित समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
दलित उत्थान के लिए अब एक नई ऊर्जा के साथ अभियान तेज करने का ऐलान भी किया गया।