रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी पहल हुई है। राजधानी पटना के बिहटा में दो प्रमुख कंपनियां—बेंचमार्क और लेक्सा लाइटिंग—अपने संयंत्र स्थापित करने जा रही हैं। यह कदम न सिर्फ राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाएगा बल्कि बिहार को आईटी हब के रूप में उभारने की दिशा में एक मजबूत संकेत भी है।
बिहटा के सिकंदरपुर में आज राज्य के सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने बेंचमार्क और लेक्सा लाइटिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्रों की आधारशिला रखी। इस मौके पर सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह और विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।
इन संयंत्रों से अगले दो वर्षों में लगभग 800 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। जिसमें पहले चरण में ही 500 से अधिक लोगों को अगले 24 से 28 महीनों में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
अभय कुमार सिंह, सचिव, सूचना प्रावैधिकी विभाग: ने कहा-
“बेंचमार्क और लेक्सा जैसी कंपनियों का आना यह दर्शाता है कि बिहार अब निवेशकों की पसंद बन रहा है। हम पूरी तरह से इन परियोजनाओं को समर्थन दे रहे हैं।”
बेंचमार्क एक अग्रणी आईटी कंपनी है, जो नेटवर्किंग, साइट मैनेजमेंट और एवी सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है।
वहीं लेक्सा लाइटिंग स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स, एलईडी सोलर लाइट्स और ऊर्जा की बचत करने वाले आधुनिक लाइटिंग सॉल्यूशंस विकसित करती है।
बिहटा में आईटी संयंत्रों की स्थापना से साफ है कि बिहार अब आईटी और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है। ऐसे निवेश राज्य को आर्थिक रूप से भी और अधिक मजबूत बनाएंगे।