मुजफ्फरपुर- भीषण सड़क हादसे में महिला पुरुष समेत दो की मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

बिहार/मुजफ्फरपुर

कांटी ओवरब्रिज NH-27 पर शनिवार का दिन काल बनकर आया.. भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.. जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ओवरटेक करने के क्रम में सामने से आ रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर रेलिंग पर चढ़ गया, इसी क्रम में ट्रक चालक तेजी से ट्रक को भगाना चाहा जिससे कार के पिछे चल रही बाईक को रौंद दिया… इस दुर्घटना में कई वाहन आपस में टकराने की सूचना मिली हैं… जिससे दो मोटरसाइकिल सवार अलग अलग दो लोगों की मौत हो गई.. एक मोटरसाइकिल पर पति-पत्नी सवार थे दुर्घटना में पत्नी की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरे मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हुई हैं…मृत्तिका की पहचान नीतू कुमारी उम्र 40 वर्ष पति रजनीश रंजन जो कि ahiyapur थाना क्षेत्र के कोल्हूआ में रहते थे उनका पैतृक निवास मोतिहारी जिला बताया गया हैं.. दोनों पति-पत्नी मोतीपुर के पुरन छपड़ा गांव न्योता करने जा रहे थे… इसी क्रम में कांटी ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई… दरअसल आपको बता दे कि कांटी नेता चौक से लेकर chhinmstika मंदिर के समीप NHI का कार्य चल रहा हैं, जिसके कारण NH के एक लेन को बंद किया गया हैं, एक ही लेन से आवागमन हो रही हैं जिसके चलते आय दिन जाम की समस्या और दुर्घटना में बढ़ोतरी जारी हैं…

Leave a Comment

और पढ़ें