औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता टॉप 10 लिस्ट में शामिल दो अपराधी को किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- रुपेश कुमार!

औरंगाबाद पुलिस ने जिला के टॉप 10 के लिस्ट में शामिल दो अंतर राज्य अपरिधियो को गिरफ्तार किया है ,जिसकी जानकारी देते हुए औरंगाबाद पुलिस कप्तान अमरीष राहुल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चार वर्ष पूर्व मदनपुर थाना अंतर्गत एक चावल लदा ट्रक चोरी हुआ था, जिसका चावल नवादा से बरामद किया गया था, और ट्रक को बरामद नालंदा से किया गया था, इस मामले में पूर्व में ही कई अपरिधियो को गिरफ्ताए किया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी विकी कुमार जो नवादा के वारसलीगंज का रहने वाला था वह अभी तक फरार चल रहता जिसे काल औरंगाबाद पुलिस ने वारसलीगंज गंज से गिरफ्तार कर लिया है , पूछ ताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया है,वही दूसरे अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए बताता की 2022 में बारुण थाना क्षेत्र से 22 लाख रुपये की इस्पात का सरिया लदा ट्रक की चोरी की गई थी जिसकी बरामदगी बक्सर से किया गया था जिस मामले में पूर्ब में ही 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया था लेकिन एक अपराधी सन्तोष यादव जो आरा का रहने वाला था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर औरंगाबाद पुलिस कई बार गरफ्तारी की प्रयास किया लेकिन उसकी गिरफ्तारी नही हो सकी थी ,जिसको लेकर औरंगाबाद पुलिस लगातार सूचने संकलन करने में जुटी हुई थी , आखिर कार कल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है,पूछ ताछ के दौरान इसने अपनी अपराध स्वीकार किया है ,और इस घटना में संलिप्त कई और लोगो का खुलासा भी किया है ,इस मामले में संलिप्त अन्य लोगो का नाम जोड़ते हुए पुलिस उन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार करेगी, गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी का पूर्ब से आपराधिक इतिहास रहा है इन दोनों की सरगना अन्य कई राज्यो में अपराधीक घटना का अंजाम दिया है जिसका दस्तावेज खनला जा रहा है,

वही कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए दोनो अपराधियो को न्यायिक हिरासत में भेज जा रहा है।

बाइट:- अमरीष राहुल पुलिस कप्तान औरंगाबाद

Leave a Comment

और पढ़ें