रिपोर्टर– राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बोर्डर सुरक्षा मे मुस्तैद 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानो ने अलग अलग जगहो पर कार्बाइ करते हुए एक टैंपू सहित 985 बोतल नेपाल निर्मित शराब जब्त किया है। वही दोनो कार्बाइ मे तस्कर मौके का लाभ उठाकर भाग निकला। मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर फूलहर कैम्प की है। पहली कार्बाइ गंगौर कैम्प के जवानो ने सीमा स्तंभ संख्या 289/24 के निकट नेपाल से शराब की खेप लेकर आ रहे एक टैंपौ को भारतीय क्षेत्र मे जप्त किया है। वही फुलहर बी ओ पी के जवानो ने सीमा स्तंभ संख्या 288/07 के नजदीक भारतीय क्षेत्र मे लगभग एक सौ मीटर अंदर कार्बाइ करते हुए साइकिल सवार तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन तस्कर साइकिल सहित उसपर लदे हुए शराब को छोड़कर नेपाल के तरफ भागने मे सफल रहा। एस एस बी द्वारा दोनो कार्बाइ मे जब्त शराब, टेंपो एवं साइकिल को अग्रिम कार्बाइ के लिए हरलाखी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया है की एस एस बी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दोनो मामले मे अलग अलग मामला दर्ज कर आगे की आवस्यक कार्रवाई किया जा रहा है।