बाबा साहेब को अपमानित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- तरुण चुग!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

सोनपुर के भरपुरा शिव मंदिर में आयोजित जिला विचार गोष्ठी में बोले तरुण चुग — “बाबा साहेब को अपमानित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, मोदी जी के नेतृत्व में बनेगा शिक्षित और विकसित भारत”

छपरा/सोनपुर, बिहार |

15 अप्रैल 2025

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज सोनपुर के भरपुरा स्थित शिव मंदिर में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विचार गोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस और I.N.D.I गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो लोग संविधान की प्रति जेब में रखकर घूम रहे हैं, उनके पूर्वजों ने ही सबसे ज्यादा संविधान का अपमान किया है।

चुग ने कहा, “बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर एक दूरदृष्टा और युगद्रष्टा नेता थे जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भारत का हर नागरिक समानता और गरिमा के साथ जीवन जी सके। परंतु, दुर्भाग्यपूर्ण है कि जीवित रहते हुए और मृत्यु के बाद भी उन्हें कांग्रेस की नेहरू-गांधी परिवार ने लगातार अपमानित किया। चार पीढ़ियों तक बाबा साहेब के साथ अन्याय हुआ और उन्हें संविधान सभा में आने से रोकने का हर संभव प्रयास किया गया। उन्हें संविधान सभा में स्थान दिलवाने का कार्य तब की हिन्दू महासभा ने किया।”

उन्होंने सवाल किया कि “आख़िर ऐसा क्यों हुआ कि संविधान लागू होने के 40 वर्षों बाद तक बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं मिला? यह सम्मान उन्हें तब मिला जब केंद्र में कांग्रेस नहीं, बल्कि भाजपा समर्थित सरकार थी। भाजपा के प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ही थे जिन्होंने बाबा साहेब के चित्र को संसद की गैलरी में स्थान दिलवाया।”

तरुण चुग ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और I.N.D.I गठबंधन के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि “आज जो नेता बार-बार चुनाव हार चुके हैं, वे संविधान की बात करते हैं, जबकि उनके ही पूर्वजों ने संविधान और लोकतंत्र को बार-बार धोखा दिया है। पंडित नेहरू ने खुद सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर बाबा साहेब द्वारा दिए गए आरक्षण का विरोध किया था, राजीव गांधी ने संसद के पटल पर OBC आरक्षण का विरोध किया और राहुल गांधी तो विदेश जाकर आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं।”

उन्होंने कहा, “इन सबके बीच केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए रात-दिन परिश्रम किया है। गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए मोदी सरकार की योजनाएं आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण कर रही हैं। बाबा साहेब ने जिस अनुच्छेद 370 को हटाने की मांग की थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने समाप्त कर इतिहास रच दिया। जिस बाबा साहेब के अंतिम संस्कार के लिए कांग्रेस ने चार गज ज़मीन नहीं दी, उनके जीवन के पांच महत्वपूर्ण स्थलों को पंचतीर्थ बनाकर श्रद्धांजलि दी गई।”

तरुण चुग ने आगे कहा, “कांग्रेस ने जहां काका कालेलकर रिपोर्ट को ठुकराया और मंडल आयोग की सिफारिशों को दबाया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर, SC/ST वर्ग को सशक्त बनाने का कार्य किया।”

अपने संबोधन के अंत में तरुण चुग ने कहा, “आइए आज इस पावन स्थल से हम यह संकल्प लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाएंगे — एक शिक्षित, विकसित और समावेशी भारत, ताकि जब बाबा साहेब हमें ऊपर से देखें तो मुस्कुरा सकें। और हम यह भी संकल्प लें कि जो लोग बाबा साहेब, उनके विचारों और भारत के पवित्र संविधान का अपमान करते हैं — उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave a Comment

और पढ़ें