:- रवि शंकर अमित!
पटना/ 15 4 25: बिहार भाजपा उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर अत्यंत पिछड़ी तथा अनुसूचित जातियों के नेताओं को कमतर समझने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आज दिल्ली में कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी तथा खडगै से मिलने गए. वे अपने साथ संजय यादव और मनोज झा को लेकर गए. उन्होंने किसी अत्यंत पिछड़ी या अनुसूचित जाति के नेता को इस उच्च स्तरीय बैठक में ले जाने के लायक नहीं समझा. इससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा अत्यंत पिछड़ी या दलित जातियों के लिए मन में कोई सम्मान का भाव नहीं है. डॉ सिंह ने कहा कि लालू जी अत्यंत पिछड़ी जातियों की खिल्ली उड़ाते हुए कहा करतेथे ‘ अत्यंत पिछड़ा किस चिड़िया का नाम है’. तेजस्वी ने अपने आचरण से सिद्ध कर दिया है कि ebc-sc के मामले में वे अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है.
[डॉ भीम सिंह]