तेज रफ्तार कंटेनर से कुचलकर सिपाही चालक की मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

नवादा। नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां धमौल थाना में पदस्थापित सिपाही चालक को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना धमौल ओपी थाना क्षेत्र के तपसीपुर मोड़ के पास घटी। मृतक सिपाही चालक का नाम रविंद्र चौधरी बताया जा रहा है, जो सहरसा जिला के रहने वाले थे। वे पिछले 3 सालों से नवादा जिला पुलिस बल में तैनात थे।
बताया जा रहा है कि रविंद्र चौधरी धमौल-जमुई पथ पर देर रात गश्ती कर रहे थे। इस दौरान वे अपनी गाड़ी को सड़क किनारे लगा कर शौच के लिए सड़क पार करने लगे, तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर रविंद्र को रौंदते हुए फरार हो गया। गंभीर रूप से जख्मी रविंद्र को सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयराम यादव सहित संजू कुमारी, अमित कुमार, संतोष कुमार, नवल कुमार तथा अनिल कुमार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Leave a Comment

और पढ़ें