आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में CRPF के 25 जवानो की टीम ने निकाली साईकिल रैली!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय

रैली आसाम के जोरहट से 31 अगस्त को चली । दो अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पहुंचकर होगा समापन !

साईकिल रैली के माध्यम से देशभक्ति के साथ  देशहित के लिए लोगो के बीच जनजागरण फैलाना मकसद!

दरभंगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव बनाने की घोषणा को देखते CRPF के जवानों ने आसाम के जोरहट से 31 अगस्त को साइकिल रैली निकाली जिसमे 25  जवान शामिल हुए जिसमे 15 एक साथ साइकल रैली में शामिल होते है 10 रिजर्व में रहते है।  जैसे जैसे साईकिल रैली आगे बढ़ती गयी आसाम , बिहार  , उत्तर प्रदेश होते हुए  दिल्ली राजघाट पहुंचेगी। आज साइकल रैली मुजफ्फरपुर में रुकेगी। यह साईकिल रैली  2 तारीख को दिल्ली पहुंचेगी जहां दिल्ली में महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर महात्मा गांधी के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रैली का समापन होगा | 
आज  दरभंगा से टीम को रवाना किया गया जिसमे प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ,स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर,स्थानीय विधायक संजय सरावगी ,मुरारी मोहन झा के साथ स्थानीय डीएम डॉ, त्याग राजन ,एसएसपी बाबू राम सहित सभी  ने हरी झंडी दिखा कर किया रैली को रवाना किया |  

वही प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी  ने कहा कि आजादी के 75 वे वर्ष को अमृत महोत्सव मनाने का जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने निर्देश दिया है उससे पूरा देशवासी गर्व महसूस कर रहे  है। CRPF के 25 जवानों ने साइकिल रैली निकाले है और रास्ते में जो स्वत्रंता सेनानियों का सम्मान भी किया जा रहा है जिससे आम लोगो में देशभक्ति को लेकर जनजागरण का संदेश भी जा रहा है। 

साईकिल रैली में शामिल CRPF सहायक कमांडेंट शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि जनहित के साथ देशहित के लिए लोगो के बीच जनजागरण भी फैला रहे है। इसके अलावा आजादी के दिनों में बलिदान हुए स्वतंत्रा सेनानी को याद कर उनके बलिदान को आम लोगो के बीच शेयर करते है ताकि नए पीढ़ी को आजादी की कहानी के साथ देशप्रेम के शहीद होनेवाले वीर की गाथा बताने का काम भी किया जा रहा है |  

Leave a Comment

और पढ़ें