रिपोर्ट- अमन कुमार
बिहार के नवादा में जनता दल यूनाइटेड को वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो प्रमुख मुस्लिम नेता फिरोज खान और चांद खान ने इस्तीफा दे दिया है।प्रदेश सचिव सैयद निजाम इकबाल पहुंचे नवादा बड़े पैमाने पर लोगों से बातचीत किया है।
स्थिति को संभालने के लिए जेडीयू ने तुरंत कार्रवाई की है। पार्टी ने प्रदेश सचिव सैयद निजाम इकबाल को नवादा भेजा है। वे मुस्लिम समुदाय से सीधा संवाद कर रहे हैं।
सैयद निजाम इकबाल ने वक्फ बोर्ड बिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कानून वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे को खत्म करने के लिए है। इससे व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।
प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए कई काम किए हैं। कब्रिस्तानों की घेराबंदी, मदरसों को सहायता और शिक्षा में सुधार इनमें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले नेता संगठन से ज्यादा जुड़े नहीं थे। उनकी नाराजगी व्यक्तिगत या गलत जानकारी पर आधारित हो सकती है। जेडीयू का ध्यान संगठन को मजबूत करने और सभी समुदायों में एकता बनाने पर है।
हालांकि, पार्टी की यह कोशिश कितनी कामयाब होगी, यह आने वाले समय में पता चलेगा। मुस्लिम समुदाय का भरोसा जीतने के लिए पार्टी को ठोस कदम उठाने होंगे। विपक्षी दल इस मुद्दे को हवा दे सकते हैं, जिससे जेडीयू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।