वक़्फ़ बिल लाकर देश में धार्मिक उन्माद फैलाने की चल रही साजिश- चंद्रशेखर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट–राजीवरंजन।

मधेपुरा मे वक्फ विधेयक क़ानून को लेकर मधेपुरा के राजद विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री ने दिया विवादित ब्यान, कहा नफरती शक्ति धर्म के नाम पर विभिन्न जातियों के लोगों को बाटने का कर रहे हैं काम वक्फ बोर्ड विधेयक लाकर धार्मिक उन्माद फैलाने कि चल रही बड़ी साजिश।

मधेपुरा मे देर रात एक निजी कार्यक्रम से लौट रहे राजद विधायक ने एक बार फिर दिया विवादित ब्यान। दरअसल वक्फ विधेयक क़ानून को लेकर मधेपुरा के राजद विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री ने दिया विवादित ब्यान कहा नफरती शक्ति धर्म के नाम पर विभिन्न जातियों के लोगों को बाटने का कर रहे हैं काम, देश मे नफरत फैलाने को लेकर चल रही बड़ी साजिश। बता दें कि हमेसा से विवादित बयानों के सुर्खियों मे रहे राजद विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो, चंद्रशेखर ने एक बार फिर वक्फ बोर्ड क़ानून लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने हाथ मे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की तश्वीर व राष्ट्रपति की एक रिपोर्ट कार्ड लेकर कहा कि जीतन बाबू जब मधुबनी के एक मंदिर मे पूजा कर लौटे तो मंदिर को गंगा जल से पवित्र किया गया इतना हीं नहीं उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपति जब अपने परिवार के साथ जगरनाथ मंदिर मे पूजा करने गए तो उन्हें पूजा करने से रोका गया जबकि राष्ट्रपति ने शौकॉज नोटिश भी भेजा लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड क़ानून लाकर यही नफरती तत्व इस देश मे अधिनायक वाद और ताना शाह लाना चाहते हैं इसलिए इसके खिलाफ देश वासियों को एकजुट होने की जरूरत है उन्होंने कहा कि ये शक्ति आज वक्फ बोर्ड कि सम्पत्ति ख़त्म करेगा कल अन्य सम्पति ख़त्म कर शिख भाइयों के खिलाफ फतूआ जारी कर दलित, आदिवासी व महादलितों को भी सताएगा वक्फ बोर्ड विधेयक लाकर धार्मिक उन्माद फैलाने कि बड़ी साजिश रचि जा रही है। जरा आप भी सुनिए और क्या कूछ बयां कर रहे राजद विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री। बाइट : प्रो0,चंद्रशेखर, राजद विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री।

Leave a Comment

और पढ़ें