ऑनर किलिंग – भाई ने बहन और उसके प्रेमी की हथोड़े से मार कर की हत्या!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!

मोतिहारी के केसरिया थाने के तिर्लोकवा गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है जिसमें लड़की के भाई अमन कुमार ने अपनी बहन और उसके प्रेमी विकास कुमार की लोहे के हथौड़े से मार कर उसकी हत्या कर दी है। बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार और युवक्ति घर में आपत्तिजनक हालत में मौजूद थी तभी उसके भाई अमन कुमार की नजर पड़ी और अमन कुमार ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। बताया था है कि विकास कुमार भी तिरलोकवा तिलोकीया गांव का ही है और उसका काफी वर्षों से अमन के बहन से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं माना इसके बाद घर में आपत्तिजनक हालत में मिलने के बाद अमन कुमार ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी हैं।मृतक विकास कुमार भी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है चकिया के डीएसपी सत्येंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना इलाके के तिरलोकवा गांव में डबल मर्डर का मामला सामने आया है जिसमें अमन कुमार ने अपनी बहन और उसके प्रेमी विकास कुमार की हथौड़े के से मार कर उसकी हत्या कर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है वही हत्यारे अमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है

बाइट :——- सतेंद्र सिंह,डीएसपी चकिया

बाइट :—— लड़का मृतक, मां।

Leave a Comment

और पढ़ें