पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा को मिला जनसमर्थन, सचिन पायलट बोले – NDA की हार, बिहार की जीत होगी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!


“पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा को बिहार में मिला जनसमर्थन, सचिन पायलट बोले – भाजपा-जेडीयू की हार, बिहार की जीत होगी”


पटना से बड़ी खबर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पटना में कहा कि बिहार के युवाओं के पलायन को रोकने और उन्हें रोजगार दिलाने के लिए शुरू की गई ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ को राज्यभर से जबरदस्त समर्थन मिला है। उन्होंने भाजपा-जेडीयू गठबंधन को युवाओं के भविष्य का अपराधी ठहराते हुए कहा कि अब बिहार की जनता उन्हें हराकर खुद को साबित करेगी।

संक्षिप्त खबर:
पटना, 11 अप्रैल 2025 – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के पटना पहुंचने पर कहा कि बिहार के युवाओं ने दशकों से पलायन और बेरोजगारी की यातना सही है, और अब बदलाव की बयार चल पड़ी है। इस यात्रा की शुरुआत 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण के भीती हरवा गांधी आश्रम से हुई थी और 26 दिनों में यह राज्य के विभिन्न हिस्सों से होते हुए पटना पहुंची।

पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा-जेडीयू सरकार ने न तो उद्योग-धंधे लगाए, न शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर किया, और भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक जैसे घोटालों से युवाओं का भविष्य बेच डाला। उन्होंने कहा कि बिहार के 3 करोड़ से अधिक मजदूरों में 94% की आय 10 हजार से कम है, और राज्य की लगभग आधी आबादी पलायन के लिए मजबूर है।
पायलट ने दावा किया कि यह यात्रा एक जनआंदोलन का रूप ले चुकी है और अब बिहार भाजपा-जेडीयू को हराकर नई दिशा चुनेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें