रिपोर्ट- संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर
आज 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार को 143 वाँ उर्स के अवसर पर दाता कम्बल साह मजार पर चादर पोशी का आयोजन किया गया । श्री भोला नाथ झा के द्वारा कहा गया है कि वर्षा नहीं होने के कारण सभी लोग गर्मी से त्रस्त हो गये थे। श्री भोला नाथ झा ने मन्नत माँगा दाता कम्बल साह से वर्षा होगी तो चादर चढ़ाएगें। वर्तमान में राज्यपाल श्री आरिफ मो० खान बहुत बड़े विद्वान है, और संयोग से यहाँ के कार्यभार संभाले है। उम्मीद करते हैं कि बिहार वासियों के हर धर्म के समाज में विकास होगा। वर्षा होने से लिची उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है। मुजफ्फरपुर में आकर भ्रमण एवं शाही लिची के स्वाद लेने का महामहिम राज्यपाल से आग्रह करूगाँ। उम्मीद है कि हमारे आग्रह को स्वीकार करेगें। इस अवसर पर श्री भोला नाथ झा वरीय समाज सेवी बिहार, हाजी तौहिद खान समाज सेवी, मनमन तिवारी लघु उद्योगपति मुजफ्फरपुर, बबलू बाबु, राजीव रंजन किसान, शम्भु नाथ सिंह, संतु महतो किसान और नागेश्वर राय उपस्थित थे।