पूर्व मंत्री ने लघु जल संसाधन मंत्री से कांटी के जर्जर पोखर का जीर्णोद्धार कराने की मांग की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर 11 अप्रैल।

राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने शुक्रवार को बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन से मिलकर कांटी क्षेत्र के दो दर्जन जर्जर पोखर का प्राथमिकता पर जीर्णोद्धार कराने की मांग की।
मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में श्री कुमार ने लिखा है कि मेरे क्षेत्र के अधिकांश पोखर सूख गए हैं । तपती गर्मी में पशु पक्षी ही नहीं आम लोगों के समक्ष अभी से ही जल संकट पैदा हो गया है । यदी ऐसी स्थिति में जर्जर पोखरों का जीर्णोद्धार कराकर समुचित जल की व्यवस्था नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में गंभीर जल संकट पैदा हो जाएगा। ऐसी स्थिति मेंउन्होंने मंत्री से क्षेत्र के क्रमशः शुभंकरपुर , बरियारपुर , रेपुरा, वीरपुर स्कूल, बहोरा ,कुशी रौतनिया, महरथा-भिमलपुर, द्वारिकानाथ पुर, साईन बृजलाल, फंदा बल्ली टोला, चक स्कूल के पास का पोखर, रक्सा बहादुर चौक, मनीफुलकांहा , रक्सा मुनिया टोला एवं पनापुर करियत स्कूल पोखर का मुख्य रूप से उल्लेख करते हुए शीघ्र जन्मोद्धार करने की मांग की है।
श्री कुमार के अनुसार माननीय मंत्री ने ज्ञापन में उल्लेखित पोखर का शीघ्र डीपीआर बनवाकर जिर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें