रिपोर्ट- अमित कुमार
पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वंशी साह उर्फ वंशी चाचा की स्मृति में आगामी 13 अप्रैल को राजधानी पटना में शहादत समारोह सह कानू हलवाई अधिकार महारैली का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की विस्तृत जानकारी आज पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने विकास भवन स्थित अपने मंत्री कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने आज पटना के विकास भवन स्थित मंत्री कक्ष में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अमर शहीद वंशी चाचा की स्मृति में आयोजित होने वाले शहादत समारोह के संबंध में थी, जो 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होगा।
मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन स्वतंत्रता सेनानी वंशी साह के बलिदान और समाज की राजनीतिक, सामाजिक भागीदारी को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जैसे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता समेत अन्य कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री गुप्ता ने वंशी चाचा के संघर्ष की कहानी साझा करते हुए कहा कि उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था और आजादी के बाद सीतामढ़ी-वैरगनिया को जोड़ने वाले पुल के निर्माण की मांग को लेकर आत्मदाह कर शहीद हो गए थे।
मंत्री ने कानू हलवाई समाज की ओर से उठाई गई 5 प्रमुख मांगों को भी मीडिया के समक्ष रखा, जिनमें शहीद का दर्जा, प्रतिमा स्थापना, सड़क और पुल का नामकरण, पलवैया धाम को राजकीय दर्जा और राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग शामिल हैं।
तो आपने देखा कि किस तरह सरकार और समाज मिलकर एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इन मांगों पर सरकार क्या निर्णय लेती है।
स्लग: केदार प्रसाद गुप्ता, पंचायती राज विभाग – प्रेस कॉन्फ्रेंस