रिपोर्ट- सुमित कुमार
लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन बिल पर जदयू के समर्थन का पक्ष रखते हुए जदयू ने इसके कारण बताते हुए विपक्षियों के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि वह मुस्लिम विरोधी है। जदयू के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने प्रेसवार्ता कर मुस्लिम हित मे नीतीश सरकार के कार्यो को गिनाया तथा कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक के हित की रक्षा हुई है,उनके सर्वांगीण विकास को लेकर योजनाएं चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि संयुक्त संसदीय कमिटी में जदयू ने वक्फ के संबंध में पांच सुझाव रखे थे, जिसे प्राथमिकता दिया गया था,जबकि राजद ने तो कोई सुझाव तक देना उचित नही समझा था। जदयू ने पहला सुझाव रखा था कि जमीन राज्य सरकार का मामला है इसलिए प्राथमिकता बरकरार रहे,नया कानून पूर्व प्रभावी नही हो,वक्फ की संपति रजिस्टर्ड नही है उसपर धार्मिक मस्जिद दरगाह आदि बना है तो स्टेटस बना रहे, वक्फ से संबंधित संपति के विवाद निपटारे केलिए डीएम से ऊपर के अधिकारी को अधिकृत किया जाय तथा वक्फ बोर्ड की संपति का डिजिटाइजेशन करने केलिए छह महीने का समय बढाई जाय। लालू यादव ने भी लोकसभा में 2010 में वक्फ संशोधन बिल पर कड़े कानून बनाने की बात किये परन्तु आज उनके ही दल के लोग नीतीश कुमार के खिलाफ अनाप शनाप बोल रहे। केंद्र सरकार की कोई मंशा वक्फ की संपति पर नियंत्रण का नही है।सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कानून के दायरे में काम करे। जिससे संपति का उपयोग अल्पसंख्यको के शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार बढ़ाने में आर्थिक मदद मिले। नीतीश कुमार जब 2005 में सत्ता में आये तो उन्होंने भागलपुर दंगा की जांच कराई आरोपितों को सजा हुई पीड़ितों को सहायता दी गई मुख्यमंत्री ने बिहार वक्फ विकास बोर्ड बनाया, 110 करोड़ से अधिक का वित्तीय आवंटन दिया । उसके साथ बिहार में अल्पसंख्यक छात्रावास, विवाह भवन ,मल्टीपरपस बिल्डिंग आदि का निर्माण कराया गया। बिना मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता प्रदान करने का कार्य किया । 1800 मदरसों को आधुनिक बनाया, 8000 कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई, अल्पसंख्यकों के रोजगार के लिए कई योजनाएं चलाई। मदरसा में शिक्षकों की नियुक्ति तालीमि मरकज की बहाली का कार्य किया।
पहले की सरकार में 3 करोड़ 53 लाख कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए बजट राशि थी, जिसे बढ़ाकर आज1004 करोड़ से अधिक का बजट आवंटन किया। उन्होंने सरकार के कई योजनाओं का जिक्र किया। अल्पसंख्यको के हित में चलाए जा रहे हैं। यह कहा कि मुख्यमंत्री को अल्पसंख्यकों के हितो की चिंता है, जो पूर्व की सरकार को नहीं थी। मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गोरेलाल मंडल प्रखंड अध्यक्ष जय कृष्ण सिंह युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह प्रखंड प्रवक्ता वीरेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।
बाइट-मनोज कुमार रघु जदयू प्रवक्ता