कन्हैया कुमार ने दी ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की पुरी जानकारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!


बिहार में बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बड़ा अभियान शुरू किया है। पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस युवाओं के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही।


बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय, सदाकत आश्रम, पटना में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद बिहार के युवाओं को रोजगार दिलाना और राज्य से हो रहे भारी पलायन को रोकना है।

कन्हैया कुमार ने साफ किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि समाधान की राजनीति करेगी। युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस अभियान में जुड़कर बिहार के विकास में भागीदार बनें।

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि पार्टी जिला अध्यक्षों को अधिक अधिकार देकर संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस बिहार में नए जोश और नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।

बाइट:

कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता

राजेश राम, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

Leave a Comment

और पढ़ें