होली खेलने के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, विडियो वायरल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

खबर सहरसा जिले से है जहां नवहट्टा प्रखंड के डरहार थाना क्षेत्र के डरहार चौक पर दो पक्षों के बीच होली खेलने के दौरान जमकर लाठियां भांजी गई जिस मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले में बताया जा रहा है कि बरहारा गांव के तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक डरहार चौक पर आया और बाइक का सैलेंसर खोलकर फटाफट की आवाज देने लगा जब उसे आवाज बंद करने को कहा गया तो वह बाइक सवार युवक नही माना और जोड़ से आवाज करने लगा जिसपर ग्रामीण उग्र हो गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
जिस मारपीट में कुछ लोगों की घायल होने की आशंकाएं जताई जा रही है।
वही इस मामले में डरहार थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि डरहार चौक पर मारपीट हुईं थीं जहां डरहार गांव एवं बरहारा गांव के लोगों के बीच जमकर लाठियां भांजी गई ।
अभी तक दोनों पक्ष में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। थाना में इसीलिए कारवाई नहीं हुई है। आवेदन देने के बाद जांच कर कारवाई की जायेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें