रिपोर्ट- आशुतोष पाण्डेय!
आरा – भोजपुर में एक लीटर दूध के विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तो वहीं इस हत्या के प्रतिशोध में आरोपी युवक की भी पीट–पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं इस मारपीट की घटना में तीन लोग भी बुरी तरह जख्मी हो गए। सारे जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पूरी घटना भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल कायम हो गया है और पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
बाइट – मृतक युवक का भाई