संवाददाता :- विकास कुमार!
– खबर सहरसा से है जहाँ इन दिनों सदर अस्पताल के मुख्य गेट के इर्द गिर्द आवारा पागल कुत्तों का आतंक से लोग परेशान हैं, इन आवारा पागल कुत्तों का आतंक इतना है कि एक ही दिन में एक मवेशी पालक के 6 बकरियों को काट काट कर मौत के घाट उतार दिया. इस बीच जब लोगों ने कुत्तों के चंगुल से बकरियों को बचाना चाहा तो आवारा कुत्तों ने उनपर भी हमला कर दिया गनीमत रही कि लोग बाल बाल बच गए. सदर अस्पताल गेट के सामने चाय दुकान चलाने वाली पीड़ित मवेशी पालक इंदु देवी ने रोते बिलखते बताया कि शाम के वक्त अपने सारी बकरियों को दुकान के अंदर बांध कर रखी थी इसी दौरान आवारा पागल कुत्तों का झुंड दुकान में घुशकर एक बाद एक छह बकरियों को काटकर मौत के घाट उताड़ दिया जब लोगों ने बकरियों को बचाने का प्रयास किया तो कुत्तों ने उनपर भी हमला करने की कोशिश की. पीड़ित का कहना है कि करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है.
BYTE :- पीड़ित मवेशी पालक इंदु देवी।