तीन बदमाश को देशी कट्टा कारतूस एवं तलवार समेत गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लहरा रहे थे हथियार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

हाजीपुर : राजापाकड़ थाना की पुलिस ने देशी कट्टा से फायरिंग करते हुए इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित विडियो के आधार पर छापेमारी कर तीन बदमाश को देशी कट्टा कारतूस एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश राजापाकड़ पश्चिमी टोला निवासी मिथलेश कुमार सिंह के पुत्र चंदन कुमार, इंद्रजीत सिंह के पुत्र आयुष राज उर्फ बुलेट एवं सुबोध राय के पुत्र यश राजकुमार उर्फ रावण बताया गया। यह जानकारी थाना अध्यक्ष वीणा कुमारी ने दी। उन्होंने कहा बीते 12 मार्च को एक प्रसारित फोटो जिसमें तीन लड़का एक मोटरसाइकिल पर देसी कट्टा से फायरिंग करते हुए राजापाकड़ पोस्ट ऑफिस के पास से गुजरता हुआ वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो एवं फोटो की पहचान स्थानीय गुप्त चारों के द्वारा किया गया तो पता चला कि चंदन कुमार आयुष राज एवं यश राजकुमार उर्फ रावण सभी राजापाकड़ पश्चिमी टोला निवासी बताया गया। पुलिस टीम के साथ पश्चिमी टोला में पहुंचकर यशराज के घर में छापेमारी की गई एवं यशराज से वीडियो के बारे में पूछताछ किया गया तो बताया गया कि उक्त वीडियो में पिस्टल के साथ में तथा अन्य मेरे दोस्त चंदन एवं आयुष है। उनके द्वारा बताया गया की देसी कट्टा होने के पास है। तत्पश्चात चंदन कुमार के घर पहुंच कर तलाशी लिया गया। ‌ तलाशी के क्रम में छज्जे पर रखा हुआ एक पुरानी पेटी में एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं पांच तलवार बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि अवैध देसी कट्टा रखने एवं हथियार के साथ फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर आम लोगों में भय उत्पन्न करना एक संज्ञेय अपराध है। उक्त दोनों से प्रसारित वीडियो एवं अवैध हथियार के साथ दिख रहे आयुष के संबंध में पूछताछ किया तो यह दोनों बताया कि गिरफ्तारी के भैंस से आयुष अपने ननिहाल विद्युत पुर थाना के दाउदनगर में अपने नाना किशुन सिंह के यहां छुपे हुए हैं। तत्पश्चात दोनों व्यक्ति के साथ दाउदनगर पहुंचकर बिदुपुर थाने की मदद से छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर एक लड़का भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ा गया लड़का अपना नाम आयुष राज उर्फ बुलेट बताया। तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

Leave a Comment

और पढ़ें