रिपोर्ट- संतोष चौहान!
गंगा जमुनी तहजीब देखना हो तो मुजफ्फरपुर में देखे जहाँ हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी एक दूसरे के त्यौहारों होली भी खेलते हैं और रोजा इफ्तार पार्टी में में सभी समुदायों के लोग शामिल होते है…मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर चौक स्थित होटल लैंडमार्क में रमजान-उल-मुबारक के 14वां रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों रोजेदार उपस्थित हुए और इफ्तार किया. रोजा इफ्तारी से पहले मौलाना ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी. इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजूर्ग, नौजवान व बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत की. इसके साथ ही पूर्व मंत्री और कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया. जदयू नेता मोहम्मद जमाल ने बताया की रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है, जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है. इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है, मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार, पूर्व मे सुरेश कुमार, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे!