निर्माण क्षेत्र की कंपनी एसपी सिंघला के मोकामा ऑफिस, स्टोर पर बड़ी छापेमारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

निर्माण क्षेत्र की कंपनी एसपी सिंघला पर रेड, GST इंटेलिजेंस की टीम पटना इकाई ने किया 4 घंटे तक रेड, इस दौरान कई दस्तावेज खंगाले गये, दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चली छापेमारी, सभी अधिकारी और कर्मी ताला मारकर हुये फरार! मोकामा के हाथीदह में सिक्स लेन ब्रिज निर्माण और राजेंद्र सेतु की मरम्मत में लगी एसपी सिंघला कंपनी के ऑफिस और स्टोर पर रेड!

– निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एसपी सिंगला प्राइवेट लिमिटेड पर पटना जीएसटी इंटेलिजेंस पटना की टीम ने बड़ी रेड की है, शनिवार की दोपहर 3:00 से लेकर शाम 7:00 तक 4 घंटे लंबी रेड चली जिस दौरान कंपनी के स्टोर और दस्तावेजों को खंगाला गया, कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज रविशंकर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि यह एक रूटीन छापेमारी थी, हालांकि मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो वहां से सभी लोग जा चुके थे और कंपनी के भी सभी अधिकारी और कर्मी ताला मार कर फरार हो चुके थे, उल्लेखनीय है कि एसपी सिंगला के द्वारा मोकामा में सिक्स लेन ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं राजेंद्र सेतु के मरम्मत का कार्य भी एसपी सिंघला ही कर रही है,

जिनके अलग-अलग कार्यालय हैं, दोनों कार्यालय और स्टोर्स पर जहां-जहां छापेमारी किया गया, वहां से ताला मार कर अधिकारी और कर्मी फरार पाये गये,सिर्फ सुरक्षा गार्ड उपलब्ध थे जिन्होंने बताया की किसी विभाग के द्वारा छापा मारा गया है,सूत्रों के अनुसार छापेमारी के वक्त सभी के मोबाइल फोन जप्त कर लिए गए और कंपनी के सभी दस्तावेजों को खंगाला जाने लगा साथ ही स्टोर रूम भी चेक किए गए जिससे कंपनी के अंदर हड़कंप मच गया, और लोग हक्के-बक्के रह गए, चार घंटे तक सब स्टैंड बाय मोड में खड़े रहे और छापेमारी टीम के जाते ही सभी अधिकारी और कर्मी ताला मार कर फरार हो गए!

Byte – गार्ड!

Leave a Comment

और पढ़ें