बाढ़ के भदौर थानाक्षेत्र से दो घरों में भीषण चोरी, लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

भदौर में एक ही साथ दो घरों में भीषण चोरी
बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के दो गांव में एक ही रात दो बंद घरों में भीषण चोरी का मामला सामने आया है। मायाबीघा और गोढ़ियारी गांव में चोरों ने एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मायाबीघा में वीरेंद्र महतो के घर करीब 5 लाख रुपए की चोरी हुई वहीं गोढ़ियारी में चोरों ने राकेश कुमार के घर से 7 लाख रुपए की चोरी कर ली। गोढ़ियारी में राकेश कुमार अपने परिवार के साथ तीन दिनों से घर से बाहर गए थे। इस दौरान चोरों ने पूरे घर में सभी कीमती सामान और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वहीं मायाबीघा में अनीता देवी अपने बच्चों के साथ पटना में रहती थी। उनके दोनों बच्चे पटना में ही निजी स्कूल में पढ़ते हैं। वे हफ्ते में विकऑफ पर घर आती थीं। कल रात उन्हें पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने फोन कर चोरी होने की जानकारी दी। जब वे घर पहुंची, तब उन्होंने घर का पूरा सामन अस्त व्यस्त देखा। पता चला कि चोर सभी कीमती जेवरात के साथ जमीन के कागज और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी कर ले गए।
बाइट पूजा देवी, निवासी, गोढ़ियारी

अनीता देवी,निवासी, माया बीघा

Leave a Comment

और पढ़ें