आधी रात मोकामा दियारा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब की भट्ठीयाँ की ध्वस्त, सैकड़ों लीटर किया नष्ट, एक गिरफ्तार!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

:- बाढ़ अनुमंडल के मोकामा में शनिवार की मध्य रात्रि पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये दियारा क्षेत्र में देशी शराब की कई भट्ठीयाँ ध्वस्त कर दी, जबकी सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब क़ो नष्ट कर दिया!
उक्त कार्रवाई हाथीदह थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार और उनकी टीम द्वारा की गई, इस दौरान शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण और कई सामान जब्त किये गये हैँ! थानाध्यक्ष ने बताया की वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर समकालीन अभियान के दौरान औटा के संगत गंगा घाट के सामने गंगा किनारे दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब बनाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई क़ो अंजाम दिया, वहीं से शराब बनाते हाथिदह थाना क्षेत्र के राम टोला निवासी अशोक चौधरी क़ो गिरफ्तार कर लिया,

जबकी अन्य बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, पुलिस ने बताया की सभी की पहचान हो गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है! पुलिस के अनुसार होली के मद्देनज़र बड़े पैमाने पर शराब बनाकर माफिया बेचने की तैयारी में थे!
उल्लेखनीय है की दियारा अवैध शराब निर्माण के लिये माफियाओ की पहली पसंद बन चुकी है, अतः आबादी से दूर और सुनसान रहने के कारण यहाँ आधी रात भट्ठी सुलगाई जा रही थी!
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के साथ, सब इंस्पेक्टर मधुरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मौसमी कुमारी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे!

Byte :- दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष, हाथीदह

Join us on:

Leave a Comment