रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना के कलेक्टर घाट परखेलने के दौरान नदी की गहराई में जाने परबच्चों की मौत हो जाती हैइसमें चार बच्चों की डेथ पड़ी निकल गई है दो की तलाश जारी हैवही मौके पर पहुंचकरपंजाब केसरी के संवाददाता ने जायजा लिया जहां पर एसडीआरएफ की टीम लगातारलापता बच्चों की तलाश कर रही है,एक लापता मृतक बच्चे के पिता ने कहा कि “उनका बच्चा स्कूल से भाग कर गंगा नदी में दोस्तों के साथ खेलने आ गया था जिसकी जानकारी उसे नहीं थी, स्कूल वाले ने यह जानकारी दी, बच्चों के पिता का रो रो कर बुरा हाल है,
बाइट -लापता बच्चे का पिता
बाइट- एसडीआरएफ के अधिकारी




