जहानाबाद में पदस्थापित महिला शिक्षक द्वारा बिहार के लिये अपमानजनक शब्दों के प्रयोग का आरोप, वीडियो वायरल!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं और समाज में उनको आदर और सम्मान सबसे ज्यादा होता है. उनके बताए रास्ते पर चलकर लोग अपने जीवन की राह तय करते हैं. जहानाबाद के एक शिक्षिका के कृत्य से शिक्षक समाज शर्मसार हो रहा है. मामला केंद्रीय विद्यालय का है. जहां महिला शिक्षिका जिस तरीके से बिहार वासियों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रही है और अपनी पोस्टिंग को लेकर भड़ास निकाल रही है उससे न सिर्फ शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है बल्कि बिहार वासियों का अपमान भी है. वायरल वीडियो में बिहार वासियों के लिए अपमानजनक और गंदी गालियों का प्रयोग कर रही शिक्षिका दीपाली शाह बताई जा रही है. जो दिल्ली की रहने वाली है.
वायरल वीडियो में शिक्षिका अपनी पोस्टिंग जहानाबाद में होने से नाराज दिख रही है और बिहार के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. वीडियो में महिला टीचर अपनी पोस्टिंग को लेकर काफी नाराज है और वह कह रही है कि हमारी पोस्टिंग जहानाबाद जैसे जिले में क्यों की गई. हमारी पोस्टिंग लद्दाख कर देते,गोवा कर देते,साउथ में कर देते या अन्य दूसरे प्रदेश कर देते यहां क्यों किया गया है. इस बात को लेकर वह काफी गुस्से में है. इधर इस वायरल वीडियो के बारे में स्कूल के प्रिंसिपल रविन्द्र राम ने बताया कि शिक्षिका इसे अपना निजी मामला बता रही हैं. इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.
हालांकि इसकी जानकारी अपने वरीय स्कूल प्रशासन को दे दिया. इधर इस मामले में डीएम अलंकृता पांडेय ने संज्ञान लेते हुए कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी. दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल उठता है कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी राज्य के लिए महिला टीचर दीपाली कर रही हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. एक शिक्षक होने के नाते उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह क्या बोल रही हैं और उनके शब्दों का समाज पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस पर अपनी राय अलग-अलग तरीके से रख रहे हैं. कुछ लोग शिक्षिका के व्यवहार को गलत बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे उनकी निजी राय बता रहे हैं हालांकि,ज्यादातरलोग इस बात से सहमत हैं कि एक शिक्षक को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Join us on:

Leave a Comment