जमुई -उत्पाद पुलिस ने डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में शराब के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार!

जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग के महादेव सिमरिया के समीप से उत्पाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह 4 बजे के करीब एक डीसीएम ट्रक में छुपा कर झारखंड के हजारीबाग से भारी मात्रा में शराब की खेप को जिले के रास्ते बेगूसराय ले जा रहे शराब तस्कर को शराब के साथ उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना अंतर्गत ढकटा गांव निवासी गंगा प्रसाद महतो का पुत्र राजेश कुमार महतो के रूप में की गई है। बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक डीसीएम ट्रक में भारी मात्रा में शराब की खेप ट्रक में छिपाकर उसे बेगूसराय ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद उत्पाद पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। जहां महादेव सिमरिया के पास से ट्रक को पकड़ जब जांच की तो उसमें छुपा कर ले जा रहे 123 पेटी विदेशी शराब को जब्त किया गया है। जबकि एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि ट्रक के आगे एक ऑल्टो कार पर शराब तस्कर सवार था जो पुलिस से बचने के लिए रेकी कर रहा था। वही ट्रक जब्त होते देख शराब तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस गिरफ्तार डीसीएम ट्रक चालक से पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि जब्त शराब की कीमत बाजारों में 12 लाख से अधिक की बताई जा रही है। बता दे की होली पर्व आते ही शराब की तस्करी बढ़ गई है।

Byte 01 सुभाष पांडे उत्पाद अधीक्षक जमुई

Join us on:

Leave a Comment