ईलाज के क्रम में बच्चे की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, जमकर बवाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

अस्पताल में व्यवस्था की लापरवाही ने एक बच्चे की ली जान। बच्चे के मौत बाद अस्पताल परिसर में हंगामा।

सहरसा के सदर अस्पताल मे शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक 7 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। परिजनों ने सदर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया।
मृतक बालक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सर्वेला चकला वार्ड नंबर 14 निवासी श्याम देव सदा के 7 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है।
प्रियांशु के पिता श्यामदेव सदा ने बताया कि बच्चे को पेट में गैस की शिकायत को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई। इधर मौत की खबर सुनने के साथ ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने कहा कि डॉक्टर ने सही से इलाज नहीं किया जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें डॉक्टर ने मरीज को अस्पताल में समुचित इलाज नहीं किया और मरीज को पर्चा काटने के लिए OPD में भेज इलाज करने को कहा गया। जबकि इस बच्चे का इमरजेंसी में इलाज होना चाहिए था। अगर बच्चे का इमरजेंसी में इलाज होता तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।

BYTE :- मृतक का परिजन भानु कुमार।

Leave a Comment

और पढ़ें