रिपोर्ट- सुमित कुमार!
कस्तूरबा वाटर वर्क्स सप्लाई पानी टंकी में जानवर मिलने की शिकायत पर विधायक व मेयर निरीक्षण करने पहुंचे।विधायक ने कर्मियों की लगाई क्लास
मुंगेर: कस्तूरबा वाटर वर्क्स के ट्रीटमेंट प्लांट से शहर के विभिन्न वार्डो के घरों में पानी की सप्लाई की जाती है । इस ट्रीटमेंट प्लांट एक जानवर के मरे होने की शिकायत के बाद शहर में पानी की सप्लाई की जा रही थी।वही मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ,मेयर कुमकुम देवी कस्तूरबा वाटर वर्क्स के ट्रीटमेंट प्लांट देखने के लिए पहुंचे थे । मेयर विधायक पहुंचने से पहले कर्मियों ने मरे हुए जानवर को निकाल कर फेंक दिया था। निरीक्षण के दौरान प्लांट में गंदगी को देख विधायक ने जलकर उपाधीक्षक निराला कर्मी का क्लास लगाई।
आपको बता दे की गंगा के पानी को साफ कर उसी टैंक से होते हुए पानी को शहर में पीने के िलए भेजा जाता है। शहर की करीब एक लाख की आबादी को घरों में पानी भेजा जाता है।कस्तूरबा वाटर वर्क्स के ट्रीटमेंट प्लांट में जिस टैंक में पानी की सफाई की जानी थी है उसमें काई जमी थी । लगता है कई महीनों से इसकी सफाई नहीं हुई है। चारों ओर घास और झाड़ियां उग आई हैं। जिस टैंक में जानवर का शव मिला था । ऐसा लगता है कई दिन से शव को कर्मी छोड़ दिए थे जिसके कारण शव पानी में सड़ गया था ।जिसके कारण कई दिनों से शहरवासी दुर्गंध पानी पी रहे थे।ऐसा लगता है कि वाटर वर्क्स के कर्मचारी देखने तक नहीं जाते हैं कि टैंक की हालत क्या है। नगर निगम द्वारा बार बार सफाई का टेंडर निकाला जाता है लेकिन देखने से ऐसा लगता है की सालो भर से इसकी सफाई नही हुई है। इस प्लाट से शहर के सोझी घाट से रहमानी फाउंडेशन, लल्लू पोखर गोढ़ी टोला, बैद्यनाथ टाॅकिज मोहल्ला, घोषी टोला, कौड़ा मैदान सहित अन्य वार्डों के घरों।में पानी दिया जा रहा है।
भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की जो सप्लाई पानी शहर वासियों को की जा रही है उसकी पानी टैंक में बहुत गंदगी है जिसको सफाई के लिए जल प्रभारी को कहा गया है। उन्होंने आगे बताया कि सप्लाई टैंक में मरे हुए जानवर होने के बाद कर्मियों की लापरवाही के बाद शवों को निकाला नही गया और पानी की सप्लाई की गई ।इस मामले को लेकर इसकी जांच की जाएगी और नगर विकास विभाग को एक पत्र भेजा जायेगा।
बाइट प्रणव कुमार यादव भाजपा विधायक
मेयर कुमकुम देवी ने कहा की खुला पानी होने के कारण पानी में गंदगी जम गई है विधायक के निर्देश के बाद साफ सफाई की जायेगी। उन्होंने कहा की शहर में 60 प्रतिशत लीकेज पाइप है जिसके कारण उसमे गंदे पानी चले जाते है।
बाइट मेयर कुमकुम देवी
स्थानीय लोगो का कहना है की जिस वाटर प्लांट से लोगो के घरों तक पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा था । पानी की टंकी में जनवार के मरे होने के बाद भी पानी की सप्लाई की गई । उन्होंने कहा की नगर निगम की कर्मी की गलती है जिन्होंने ध्यान नही ।उन्होंने कहा हमलोग जिला प्रशासन से आग्रह करते है इसकी जांच हो।
बाइट संजीव मंडल शहरवासी
बाइट महिला शहरवासी।