रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!
गया में अपराधियों ने वार्ड पार्षद के घर पर की गोलीबारी, घटना में पार्षद की मां जख्मी, तीन खोखा व एक पिस्टल बरामद
गया। बिहार के गया में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है. अभी अभी यानी मंगलवार की रात हथियारों से लैस दर्जनों से ज्यादा अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल मोहल्ला के रहने वाले वार्ड पार्षद कुंदन कुमार के घर पर गोलीबारी की. जिसमें पार्षद की मां बुरी तरह जख्मी हो गई है। वहीं पार्षद कुंदन कुमार बाल बाल बच गए हैं। घटना के बाद कोतवाली थाने की पुलिस समेत वरीय अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।
घटना के संबंध में वार्ड पार्षद कुंदन कुमार ने बताया कि वार्ड में जनता के लिए लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी से नाराज कुछ लोग लगातार टारगेट कर रहे हैं. अफीम और शराब माफिया के द्वारा निशाना बनाया गया है। करीब 10 बजे की रात जब हमलोग घर में थे. तभी 15 से 20 की संख्या में रहे अपराधी हमारे घर पर गोलीबारी की. गोलीबारी की घटना में तीन खोखा और एक पिस्टल पुलिस ने बरामद किया है। वहीं अपराधियों ने पिस्टल फेंक मेरी मां को बुरी तरह जख्म कर दिया है। जख्मी हालत में गोल पत्थर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं कुंदन कुमार ने बताया किघटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया।जिसमें नगर निगम के मेयर प्रत्याशी रहे उपेंद्र पासवान के चारों पुत्र शामिल दिख रहे हैं। इनमें सौरभ, गौरव, संगम, टुना, मुन्ना अक्षय कुमार, रोशन, छोटू, पीयूष, रोहित, नेपाली सहित कई लोग पहचान किया गया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी ने पार्षद कुंदन कुमार के घर पर गोलीबारी की घटना पुष्टि की है। उन्होंने बताया सभी मामले पर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया