मजदूर की सड़क दुर्धटना में मौत,विरोध में सड़क जाम, जबरदस्ती शव ले जाती पुलिस क़ो झेलना पड़ा हादसा!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

मजदूरी कर घर लौट रहे मजदूर की संडक दुर्धटना में मौके पर मौत,विरोध में संडक जाम

जबरदस्ती शव ले जाती पुलिस को ग्रामीणों का झेलना पडा विरोध

आरा/ तरारी प्रखण्ड के इमादपुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज सकड़ी स्टेट हाईवे पर पर सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद जबरदस्ती शव ले जा रही इमादपुर थाना की पुलिस को आक्रोशित लोगों के विरोध के बाद शव छोड बैरंग वापस लोटना पडा ,आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ स्टेट हाइवे को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। मृतक की पहचान मोआपखुर्द पंचायत के नारायणपुर बेरई निवासी चन्दन पासवान के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने संडक जामकर विरोध जताया।

घटना बालू खद्दान से मजदूरी कर लौटते समय की बताई जा रही है।मृत्क चन्दन पासवान रोज के भॉति आज भी बालू खद्दान से मजदूरी कर संसुराल स्थित अपने ससुर गौरी पासवान के घर लौट रहे थे।इसी बीच धोकराहा पेट्रोल पम्प मे समीप खैरा की तरफ से आ रही बेलगाम डम्पर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।ग्रामीणों द्वारा खदेड कर ट्रक को पकड लिया गया।जहाँ पहुँची पुलिस ने चालक को छुडा थाने ले आई।

घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने पुलिसिया रौब जमा शव ले जाने की प्रयास किया गया जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए जिसके बाद पुलिस को शव छोड पिछे हटना पडा ,ग्रामीणों के अनुसार गुरूवार को विहिया बिहटा स्टेट हाईवे स्थित सहियारा बजार पर ट्रक द्वारा ई रिक्सा में ट्रक्कर मारने के बाद एक पॉच वर्षीय बच्ची की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी ,व बच्ची के पिता समेत दो चाचा बुरी तरह जख्मी हो गये थे ,जिनका ईलाज पटना पीएमसीएच मे चल रहा है।इस मामले भी धोकराहा में संडक जाम कर रहे ग्रामीणो से रात 02 बजे के आसपास ग्रामीणों की संख्या कम होने के बाद केस की धमकी देकर जबरन संडक जाम हटाया गया था । घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण वरिये पदाधिकारियो को घटना स्थल पर बुलाने की माँग पर अडे हुए है । पति की मौत के बाद पत्नी पूनम देवी के दहाड़ से पूरा गांव गमगीन हो गया मृतक अपने पीछे पत्नी पूनम देवी पुत्र सचिन पासवान , अंकित पासवान को छोड़ गए ।मृतक चन्दन पासवान अपने परिवार का भरण पोषण करने का एकमात्र जरिया थे, मृतक की मौत के बाद परिजनों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है ।आठ बजे से समाचार भेजे जाने तक संडक जाम रहा।

Join us on:

Leave a Comment