रिपोर्ट – संतोष चौहान, सुपौल।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में 5 पांडव करेंगे बिहार में विपक्ष का सफाया, मोदी कृष्ण की भूमिका में – उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव
सुपौल के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एनडीए के भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के प्रमुख नेताओं ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री डॉ० दिलीप जायसवाल, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, और मंत्री नीरज बबलू समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
मंत्री नीरज बबलू ने चुनौती भरे लहजे में कहा, “अबकी बार 225 पार, बिहार में विपक्ष का सफाया तय है। उनके पास ना विजन है, ना नेतृत्व। उन्होंने कहा आज देश नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास कर रहा है,विश्व आज हमसे हाथ मिलाने को तैयार है।
सम्मेलन के दौरान दिवंगत कामेश्वर चौपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंत्री डॉ० दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा आज विपक्ष को लार टपक रहा है कि कब वो इस नाव में सवार हो जाये लेकिन नीतीश कुमार ने उसे कान पकड़कर नीचे उतार दिया जब जब लालू परिवार सत्ता में आया है तब तब भ्रस्टाचार को बढ़ावा दिया
वही समारोह में उपस्थित उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने विपक्ष की तुलना महाभारत के “कौरवों” से करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के 5 पांडव बिहार में विपक्ष का नामोनिशान मिटा देंगे। नरेंद्र मोदी कृष्ण की भूमिका में हैं, जो हमें विजयी बनाएंगे।विकसित बिहार का सपना केवल एनडीए ही पूरा कर सकता है।
Byte :- विजेंद्र प्रसाद यादव (उर्जा मंत्री) बिहार सरकार।