सुपौल डीएम ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित व कैबिनेट से स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – संतोष चौहान, सुपौल।

जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माननीय मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान जिले के विकास हेतु 10 योजनाओं की घोषणाओ एवं स्वीकृति के विषय में विस्तृत जानकारी मिडिया से साझा किये

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा सुपौल जिला में प्रगति यात्रा एवं समीक्षात्मक बैठक में जिले के विकास हेतु 10 योजनाओं की घोषणा की गयी। उक्त के आलोक में कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा कार्यालय वेश्म में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर प्रिंट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया बंधुओं को उक्त घोषणाओं और स्वीकृति के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा त्रिवेणीगंज बाजार में बाईपास का निर्माण, पिपरा बाजार में बाईपास का निर्माण नगर पंचायत, निर्मली के रिंग बांध का जीर्णोद्धार एवं कालीकरण कार्य, सुपौल स्टेडियम का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य, सिमराही बाजार में NH 27 के जंक्शन प्वाईंट पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य, छातापुर एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड में सुरसर नदी का चैनलाईजेशन एवं क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मति कार्य, वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय की स्थापना, बाबा तिल्हेश्वरनाथ मंदिर का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण तथा तिल्हेश्वरनाथ मंदिर से सुखपुर बाजार तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य, सुपौल में नये बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य एवं सुपौल जिले के वीरपुर स्थित वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाने से संबंधित घोषणा की गयी थी। उक्त अवसर पर राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्त्ता, सुपौल, संदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, सुपौल एवं सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया बंधु उपस्थित थे।
Byte:- कौशल कुमार जिलाधिकारी, सुपौल

Leave a Comment

और पढ़ें