रिपोर्ट- संतोष तिवारी
BREAKING
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर कांटी थाने में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद भारी बवाल ग्रामीणों और परिजन ने किया थाने में घुसकर किया तोड़ फोड़। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिले के कई आला अधिकारी।बाइक चोरी के आरोप में डिटेन किए युवक का हाजत में फंदे से लटका मिला शव।पुलिस ने कहा किया है सुसाइड कांटी थाना का मामला मौके पर पहुंचे SSP सुशील कुमार ग्रामीण एसपी विद्या सागर और डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद।